बोकारो में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान पर गोली चलाई, गुस्साए दुकानदारों ने सड़क बंद की

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो: एक ज्वेलरी दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. यह घटना बुधवार को सुबह के समय बेरमो के फुसरो थाना क्षेत्र में हुई। गोली का निशाना ज्ञान ज्वेलर्स के शीशे पर लगा। अपराधी फिर बैंक की तरफ भागे। इसके बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों ने सड़क जाम की है।

आखिर क्या है मामला

कहा जाता है कि संचालक ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी अपनी दुकान में बैठे थे। अचानक दो बाइक सवार उनकी दुकान के पास आए और फायरिंग करके भाग गए। भाग जाने से पहले एक गोली दुकान के शीशे में लगी, जिससे उन्हें बच गया। इसके बाद पुलिस वारदात स्थल पहुंची और जाँच की। पुलिस ने खोखा और गोली को जब्त कर लिया है।

एक सप्ताह पहले बदमाशों ने दी थी धमकी

दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड के बाद व्यवसायी संघ फुसरो और राजनीतिक दलों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की, जिससे सड़क जाम हो गई। दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी ने बताया कि उन्हें गोली किसने चलाई यह पता नहीं है, लेकिन एक सप्ताह पहले उन्हें मैसेज के जरिए धमकी मिली थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

इससे पहले भी इलाके में हो चुकी है फायरिंग

पता चलता है कि बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की घटना पहले भी हुई है। पहले इसी महीने, 17 मई को फुसरो बाजार में भुनेश्वर सिंह के पेट्रोल पंप के पास स्थित मोती अंलकार ज्वेलर्स नामक दुकान पर कुछ नकाबपोश अपराधियों ने गोली चलाई थी।

इस मामले में धनबाद के अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे को लिया गया। अब यह मामला बेरमो पुलिस के हाथों में है। फुसरो इलाके में अपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या के कारण यहां के व्यवसायियों का माहौल बिगड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment