टाटानगर पटना स्पेशल ट्रेन: इस दिन से शुरू होगी यह ट्रेन, 8 अन्य ट्रेनें होंगी रद्द

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड समाचार: डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस परीक्षा के छात्रों की सुविधा के लिए पटना-रांची और पटना-टाटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को रांची से 14.10 बजे खुलेगी और रात 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा 23 जून को पटना से रात नौ बजे खुलेगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी।

कोडरमा। झारखंड समाचार: डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस परीक्षा के छात्रों की सुविधा के लिए पटना-रांची और पटना-टाटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को रांची से 14.10 बजे खुलेगी और रात 11 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा 23 जून को पटना से रात नौ बजे खुलेगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एक प्रथम व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, चार शयनयान श्रेणी तथा पांच साधारण श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन अप-डाउन में जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मूरी स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलेगी और अगले दिन तीन बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से 21.15 बजे खुलेगी और अगले दिन सात बजे टाटा पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी तथा तीन साधारण श्रेणी के कोच होंगे। अप और डाउन दिशा में ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजुडीह, पुरूलिया और चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी।

22 जून को आठ ट्रेनों का निरस्त होगा यातायात

झारखंड समाचार: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 22 जून को विकासात्मक कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का 22 जून को यातायात रद्द कर दिया है। इसके अलावा चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के तहत चलाया जाएगा। इस निर्णय से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों का 22 जून को यातायात निरस्त होगा

ट्रेन नंबर 18601/18602 – टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08697/08698 – पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08151/08152 – टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08133/08134 – टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के तहत चलेंगी:

22 जून को ट्रेन नंबर 13301/13302 – धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का यात्रा आद्रा स्टेशन तक होगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के तहत चलेंगी:

22 जून को ट्रेन नंबर 13301/13302 – धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का यात्रा आद्रा स्टेशन तक होगी।

22 जून को ट्रेन नंबर 08173/08174 – आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल का यात्रा पुरुलिया स्टेशन तक होगी

ये भी पढ़ें

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment