धनबाद के राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय (आरएसपी) बेलगड़िया झरिया में अब बीबीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी शुरू होगी। इस बारे में कोयलांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बिनोद बिहारी महतो ने सूचना जारी की है। आज से इस विषय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल भी खुल चुका है, और छात्र-छात्राएं चार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस खबर की पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें।
धनबाद। जिले के राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय (आरएसपी) बेलगड़िया झरिया में अब बीबीए के व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी। इस विषय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है। कोयलांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बिनोद बिहारी महतो ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
चार अगस्त से ऑनलाइन आवेदन खुलेंगे
छात्र-छात्राएं आगामी चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद पांच अगस्त को पहली चयन सूची जारी की जाएगी। उसके बाद पांच से 10 अगस्त तक कागजातों की जांच होगी और नामांकन किया जाएगा।
तीसरे चरण के नामांकन के लिए आवेदन पूरा
बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो जिलों के कॉलेजों में तीसरे चरण में स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन करने का कार्य पूरा हो चुका है।
अब मंगलवार को इसकी पहली चयन सूची प्रकाशित की जाएगी और कागजातों की जांच के बाद नामांकन किया जाएगा। अगर सीटें खाली रहें, तो दूसरी चयन सूची एक अगस्त को और तीसरी सूची 17 अगस्त को जारी की जाएगी।
अल्पसंख्यक कॉलेज में 13,056 आवेदन प्राप्त
राज्य भर के नौ अल्पसंख्यक कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए कुल 13,056 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 5332 आवेदन संत जेवियर कॉलेज रांची के लिए प्राप्त हुए हैं।
इसके बाद गासनर कॉलेज रांची के लिए 2612 और गुरूनानक कॉलेज धनबाद के लिए 2033 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गुरूनानक कॉलेज में अब तक 1675 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है।
यह भी पढ़े:
- सुजीत नारायण प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में न्युक्ति प्राप्त की, अधिसूचना जारी
- तेजस्वी यादव: उनकी ‘झारखंड प्लान’ में क्या है? 12 से 14 सीटों पर ‘खेल’ की तैयारी; कांग्रेस पर दबाव!
- झारखंड में सियासी माहौल में बदलाव, कांग्रेस-जेएमएम की अगली मीटिंग पर नजरें; आरजेडी ने लगाई टकटकी
- झारखंड राजनीति: ‘चंपई सोरेन ने पॉलिटिकल हत्या की…’, हिमंत बिस्वा सरमा ने CM हेमंत पर हमला