रांची जमीन घोटाला मामला: शेखर कुशवाहा को न्यायिक जब्ती में भेजा गया, रिमांड का फैसला कल होगा।

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची में बड़गाईं जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी शेखर कुशवाहा को ईडी ने गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। ईडी ने अदालत से रिमांड पर लेने की मांग की, लेकिन बचाव पक्ष के वकील अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने इसका विरोध किया। फिलहाल कोर्ट ने शेखर कुशवाहा को जेल भेज दिया है और उनकी रात बिरसा मुंडा जेल में ही बीतेगी। कल शुक्रवार को फिर से पीएमएमलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां कोर्ट रिमांड पर फैसला करेगी।

शेखर कुशवाहा जिसे गिरफ्तार किया गया, वह 22वां अभियुक्त है।

इस मामले में पहले ही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेखर कुशवाहा जिसे जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, वह 22वां अभियुक्त है।

शेखर ने बड़गाईं अंचल की जमीन की खरीद-बिक्री में लिया है भाग

फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले की जांच के दौरान ईडी ने पाया कि शेखर बड़गाईं अंचल के गाड़ी मौजा में 4.83 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल था। ईडी ने कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय के तापस घोष, संजीत, और हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। इसके बाद जानकारी मिली कि इस जमीन की खरीद-बिक्री से उनका संबंध था।

कई लोगों ने मिलकर तैयार की थी फर्जी सेल डीड।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने इस जमीन की खरीद-बिक्री में शेखर की भूमिका से संबंधित जानकारी दी थी। जांच में पाया गया कि शेखर महतो या शेखर कुशवाहा ने सद्दाम हुसैन, अफसर अली और प्रिय रंजन सहित कुछ लोगों के साथ मिलकर वर्ष 1974 की फर्जी सेल डीड तैयार की थी।

इस सेल डीड का नंबर 3954 था और इसमें 4.83 एकड़ जमीन शामिल थी। सरकारी दस्तावेज के अनुसार, इस जमीन का मालिक तेतरा भोक्ता था, लेकिन धोखाधड़ी करके रमेंद्र घोषाल को जमीन का मालिक बनाया गया था। बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ मिलकर रजिस्टर-2 में रमेंद्र घोषाल का नाम जमीन के मालिक के रूप में दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment