रांची अपराध समाचार: प्रदेश की राजधानी रांची में लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर से शनिवार रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा है कि किसी की गलती नहीं है और वह काफी दुखी था।
रांची। लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित हरिओम टावर से शनिवार रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका नाम अंकित था। घटना के बाद अंकित को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
लालपुर थानेदार ने बताया कि अंकित ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि किसी की गलती नहीं है और वह काफी दुखी था।
अंकित ने अपने नोट में अपने परिवार के मोबाइल नंबर लिखे थे। नोट में अंकित ने लिखा है कि उसकी मौत के बाद इन नंबरों पर घरवालों को सूचित कर देना। अंकित ने तीन गार्ड के मोबाइल नंबर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह जांच कर रही है कि हरिओम टावर में गार्ड था या नहीं। अगर गार्ड नहीं था, तो यह लापरवाही हो सकती है।
इस मामले में कार्रवाई होगी। पहले भी हरिओम टावर से लोगों ने आत्महत्या करके जान दी है। हरिओम टावर में हो रही लापरवाही की जांच भी होगी।
पुलिस कहती है कि रविवार को अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वजनों को हवाले किया जाएगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें-
- फेसबुक पर मजेदार रील्स देख रहा था व्यक्ति, अचानक हुआ इतना कि 1.40 करोड़ रुपये खाते से उड़ गए; फिर…
- अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात अधिकारी के साथ 43 लाख का धोखाधड़ी, जमीन दिलाने के नाम पर ऐसे ठग रहा था सबका शातिर
- क्रिमिनल कानून: धारा 302 के तहत नए कानूनी परिप्रेक्ष्य में… अब सजा सुनाने के समय में न्यायाधीश क्या कहेंगे?
- हेमंत सोरेन के सामने सीएम चंपई ने किया बड़ा ऐलान, दो महीनों में होने जा रहा यह कार्य; विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम ने खेला दांव।