झारखंड समाचार: रांची के कांके थाना क्षेत्र में सुनाई देना हुआ है कि मुहर्रम के चंदे को न देने पर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद नसीम यानी टार्जन ने बैंक्वेट हॉल के मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी। मैनेजर हेमंत झा ने इसे पुलिस को रिपोर्ट की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सूत्र के मुताबिक, मुहर्रम के चंदे के नाम पर इन दिनों कुछ असामाजिक तत्व अलग-अलग जगहों पर व्यापारियों को धमका रहे हैं। सोमवार को थाना क्षेत्र की मिल्लत कालोनी में निवासी हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद नसीम यानी टार्जन रिंग रोड हुसीर के सुनैना बैंक्वेट हॉल के मैनेजर से चंदे के लिए गया।
मैनेजर हेमंत झा ने बाद में चंदे देने की बात कही, तो वह भड़क गया। उसने चंदे नहीं देने पर कथित तौर पर गोली मारने की धमकी दी। साथ ही उनके हाल में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वालों के जेवरात आदि चुराने की भी धमकी दी गई।
मैनेजर के साथ थाने पहुंचने वाले व्यक्ति ने मचाया हंगामा
घटना दिन के समय हुई, लेकिन मैनेजर इसे लेकर रात के लगभग दो बजे थाने पहुंचे। उनके साथ आया एक व्यक्ति ने मुंशी को किसी से बात करने को कहा। मुंशी ने उत्तर दिया कि जब वरीय पदाधिकारी मामले को देख रहे हैं, तो वह किसी से बात नहीं करेंगे। इसके बाद वह व्यक्ति पुलिस को धमका जमाने लगा और वीडियो बनाने लगा।
पुलिस ने उसको ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से कर दी। इस मामले ने मंगलवार को बहुत सनसनी फैला दिया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने उस पर पूछताछ भी की।
टार्जन फिर से चंदा वसूली के लिए पहुंचा
इस मामले से अनजान टार्जन फिर से चंदा वसूली के लिए मंगलवार को बैंक्वेट हॉल पहुंचे। इंटरनेट मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।
पुलिस ने सूचना पाकर उसको मौके से हिरासत में ले लिया है। जब उससे पूछा गया कि वह किस अखाड़े के लिए चंदा मांग रहा था, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके पास कोई रसीद भी नहीं मिली। टार्जन ने बताया कि उसको बैंक्वेट हॉल के लोगों ने मंगलवार को पैसा देने को बुलाया था। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़े:
- आरएसएस रांची बैठक: प्रांत प्रचारकों की आज आखिरी बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा; लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय
- झारखंड समाचार: नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई, गोलियों के बाद नक्सली भागे; तलाश अभियान है जारी
- धनबाद समाचार: सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित होगी नेत्र जांच, मुफ्त में होगा चश्मा उपलब्ध; विभाग ने तेज की तैयारी
- हेमंत सोरेन: दिल्ली से वापस आने के बाद बनारस की सड़कों पर घूमे, पत्नी के साथ मंदिरों में भी गये