रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार को आनन-फानन में हटाया गया, टाउन थाना प्रभारी भी हुवे निलंबित

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड सरकार ने रामगढ़ के एसपी डॉ. विमल कुमार का मुख्यालय तबादला कर दिया है। उन्होंने टाउन थाना प्रभारी अजय साहू को भी निलंबित कर दिया है। इन दोनों पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जो एएसआई राहुल कुमार की अस्वाभाविक मौत से जुड़ी है। इसके बावजूद, एसपी पर हुई कार्रवाई के पीछे व्यावस्थिक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं।

रांची। रामगढ़ पुलिस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां के एसपी डॉ. विमल कुमार को राज्य सरकार ने रविवार की देर रात तबादला कर दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में कार्य करने का आदेश दिया गया है। उनके जाने के बाद रामगढ़ में एसपी का पद अभी खाली है, और वहां किसी को नया नियुक्त नहीं किया गया है। इसके अलावा, रामगढ़ टाउन थाने के थानेदार अजय कुमार साहू को डीजीपी ने निलंबित कर दिया है और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

पूरा मामला यातायात रामगढ़ के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) राहुल कुमार सिंह की अस्वाभाविक मौत से जुड़ा हुआ है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम निरीक्षण कर रही है।

थानेदार को निलंबित किया, स्पष्टीकरण की मांग

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रामगढ़ के टाउन थाना के थानेदार अजय कुमार साहू के निलंबन और स्पष्टीकरण के लिए जारी आदेश में यह लिखा है कि यातायात रामगढ़ के सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह की मौत मामले में आरोप है कि थानेदार अजय कुमार साहू उनके पदस्थापन के दौरान उन पर अवैध दबाव बना रहे थे।

उन्हें इस आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। थानेदार अजय कुमार साहू से एक सप्ताह के भीतर उनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

इस प्रकरण में यह भी आशंका जताई जा रही है कि रामगढ़ के एसपी डॉ. विमल कुमार को भी हटाया गया है। हालांकि, उनके तबादले के पीछे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment