धनबाद.
रेलवे की स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में बुधवार को इस रेल मंडल के कर्मचारियों से जुड़ी अहम समस्याओं समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार और सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आरआर लकड़ा ने किया। इस बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थायी वार्ता तंत्र प्रभारी मो. जियाउद्दीन ने की। इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से जुड़ी समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इन मुद्दों पर किया जा रहा है चर्चा :
बैठक में चोपन क्षेत्र में पूर्ण अस्पताल की सुविधा, कोडरमा में एंबुलेंस की व्यवस्था, बरकाकाना में 24 घंटे चिकित्सक की उपस्थिति, बरवाडीह और गढ़वा रोड पर डॉक्टर की सेवाएं, कुसुंडा में आरआरआइ बिल्डिंग के लिए सीमा दीवार, पीडब्ल्यूआइ ऑफिस में महिला सार्वजनिक शौचालय, सभी स्टेशनों पर सफाई, पर्यवेक्षक को ओवरटाइम का भुगतान, कोचिंग वाशिंग पीआइटी लाइनों में प्रकाश की सुविधा, ब्रेकडाउन स्टाफ के लिए सुरक्षित उपलब्धता, रेलवे अस्पताल में ट्रैक्शन मशीन, इसीजी मशीन, बीपी मशीन की व्यवस्था, सभी स्टेशनों पर निर्वाधिक पीने योग्य पानी की उपलब्धता आदि के मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एनके खवास और धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से यूनियन के पदाधिकारी सभी उपस्थित थे। सुनील सिंह, आरएन चौधरी, एमपी महतो , पीके सिन्हा , रूपेश कुमार , बीके साव , बीके दुबे , आइएम सिंह , आरके सिंह, बीबी सिंह , चंदन कुमार शुक्ला , अजीत कुमार , यूके सिंह , एसएन वर्मा , जितेंद्र कुमार साहू , और श्वेता कुमारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:
- खरपिटो के विद्युत सब स्टेशन में के पार्ट-पुर्जों की डकैती, जाने कितने लाख की हुवी चोरी
- बोकारो में, वुशू संघ ने किया चयन ट्रायल का आयोजन
- जनता का सेवा करना हो गया सबसे महत्वपूर्ण: बोली अनुपमा सिंह
- बोकारो में जीजीपीएस का आरोहण कार्यक्रम का हुवा आयोजन
- बोकारो कोलियरी में, फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीसीएल बोर्ड द्वारा दी गयी अप्रूव्ड