NEET पेपर लीक मामला: हजारीबाग में CBI का कठोर कार्यवाही, परीक्षा के समन्वयक को हिरासत में लिया

Shivani Gupta
5 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

नीट पेपर लीक मामले के बारे में सीबीआई बहुत सक्रिय है। हजारीबाग में सीबीआई की टीम पहुंची है। इस मामले में आगे बढ़ते हुए, ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, एक ई-रिक्शा चालक भी हिरासत में है जिन्होंने प्रश्नपत्र को बैंक तक पहुंचाया था।

हजारीबाग में नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बुधवार को ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसान उल हक को हिरासत में ले लिया।

इसके साथ ही, उस ई-रिक्शा चालक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसने तीन मई को कुरियर एजेंसी के माध्यम से बैंक से छह किलोमीटर पहले प्रश्नपत्र लेकर हजारीबाग एसबीआइ की मुख्य शाखा में पहुंचाया था।

स्कूल में छानबीन और पूरे दिन की पूछताछ के बाद, सीबीआई की टीम ने शाम करीब पांच बजे हजारीबाग के चरही में स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में प्रधानाचार्य और ई-रिक्शा चालक को ले गई, जहां से उनसे पूछताछ जारी है।

प्राचार्य के साथ यहां दो ऑब्जर्वर, पांच पर्यवेक्षक और एक सेंटर सुपरिटेंडेंट सहित सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक एनटीए के हजारीबाग जिला को-ऑर्डिनेटर भी हैं, जिनकी देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ था।

सीबीआई टीम ने मंगलवार रात को प्राचार्य को सीसीएल गेस्ट हाउस बुलाकर पूछताछ की। उनसे बुकलेट के लिफाफे के खुलने के बाद कई सवाल पूछे गए। इसके बाद टीम ने बुधवार को स्कूल में भी छानबीन की और प्राचार्य से पूरे दिन की पूछताछ की।

इसके बाद उन्हें शाम में फिर आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। नीट पेपर लीक मामले में जांच की सुई अभी ओएसिस को आवंटित बुकलेट नंबर 6136488 पर अटकी है। यह वही बुकलेट है, जिसकी एक फोटोकॉपी पूर्व में पटना में परीक्षा से पहले बरामद की गई थी।

इस बुकलेट नंबर के मूल प्रश्नपत्र पर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में एक छात्रा ने परीक्षा दी थी। सीबीआई की टीम उस छात्रा से भी पूछताछ करने वाली है। एनटीए भी पहले इस मामले में छात्रा से पूछताछ कर चुकी है।

एसबीआई के लिए फुटेज लाने के लिए स्कूल पर ट्रंक के माध्यम से किया गया मिलान

सीबीआई की टीम हजारीबाग एसबीआइ की मुख्य शाखा से बरामद फुटेज के साथ स्कूल पहुंची थी। नीट परीक्षा से दो दिन पहले, तीन मई को ब्लू डार्ट कुरियर एजेंसी ने बैंक को नौ ट्रंक से भरे प्रश्नपत्र बुकलेट भेजे थे। बैंक की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सीबीआई ने देखा कि ट्रंक सीलबंद हालत में पहुंचे थे।

स्ट्रांग रूम से बाहर आते वक्त भी ट्रंक सीलबंद रहे। इस फुटेज के साथ टीम ने ओएसिस स्कूल की सीसीटीवी फुटेज भी जांची।

सीबीआई ने परीक्षा के दिन की पूरी प्रक्रिया और गतिविधि की जानकारी लेने के साथ-साथ जांच की कि डिस्ट्रक्ट को-आर्डिनेटर एहसान उल हक द्वारा किस स्कूल को कितने बजे ट्रंक सौंपे गए थे। पूछताछ के दौरान टीम ने प्राचार्य का फोन भी जब्त कर लिया।

पेपर लीक मामले में बुधवार को सीबीआई के आवेदन पर पटना की विशेष अदालत ने दो आरोपितों, बलदेव कुमार सिंह जिन्हें चिंटू सिंह भी कहा जाता है और मुकेश कुमार को रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी। रिमांड की अवधि 27 जून से 4 जुलाई तक होगी। चार जुलाई को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करना होगा।

नीट पेपर लीक मामले में चिंटू और अन्य पांच आरोपितों को पिछले दिनों झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया गया था। मुकेश कुमार, जो टैक्सी ड्राइवर है, उन गिरोह का हिस्सा है जिसके सरगना संजीव मुखिया भी है। उनका काम उम्मीदवारों को लाने-ले जाने का था।

अब सीबीआई रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपितों से पेपर लीक, साल्वर गैंग, अन्य आरोपितों और अभ्यर्थियों के बारे में जांच करेगी।

ये भी पढ़ें

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment