धनबाद जिले में स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। अब मरीजों की पर्ची को क्यूआर कोड के माध्यम से काटा जाएगा, जिससे उन्हें लाइन में खड़े होने की झंझट से राहत मिलेगी और उन्हें तुरंत इलाज भी मिल सकेगा।
धनबाद में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरीजों की पर्ची को क्यूआर कोड से काटा जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी शुरू की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, नई सेवा की शुरुआत होने जा रही है।
इसके अंतर्गत, ओपीडी में आने वाले मरीज अब अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पर्ची कटा सकेंगे। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मैनेजर, रिसिका सिन्हा, ने बताया कि सदर अस्पताल में यह सेवा उपलब्ध है।
इसी तरह, अब मेडिकल कॉलेज में भी यह सुविधा शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद, ने बताया कि नई सेवा से मरीजों को लाइन में इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
हर दिन सदर अस्पताल में 70 मरीजों की पर्ची कट रही है क्यूआर कोड से
सदर अस्पताल में अब हर दिन क्यूआर कोड स्कैन करके पर्ची कट रही है। एंड्रॉयड मोबाइल वाले मरीजों को इससे फायदा हो रहा है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। यह सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है। अब मेडिकल कॉलेज में भी यह दोनों सुविधाएं जल्द ही शुरू होंगी।
समय का भी होगा बचत
मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में पर्ची काटने में मरीजों को बहुत इंतजार करना पड़ता है। वे 1 से 2 घंटे तक इंतजार करते हैं। परंतु, अब मरीज को क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत पर्ची मिल जाएगी।
इसके लिए मरीज को आभा कार्ड भी मिलेगा। यह कार्ड 14 डिजिट का होगा, जिसमें मरीज की सभी जानकारी होगी। फिलहाल, यह कार्ड सदर अस्पताल में मुफ्त मिल रहा है।
यह भी पढ़े:
- रांची में अचानक आई तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, तालाब में हुआ बदलाव; सड़क हुआ जाम
- हेमंत सोरेन की जमानत याचिका कल फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएगी
- झारखंड का मौसम: अब मिलेगी गर्मी से राहत, आज भी जिलों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
- बोकारो-गिरिडीह के चुनाव में: 27 महिलाओं और 37 पर्दानशीनों के बूथ
- 21 मई को राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा का किया है पुख्ता इंतजाम, ढुल्लू महतो के पक्ष में होगा प्रचार