कल्पना सोरेन : झारखंड झुकेगा नहीं, और इंडिया रुकेगा नहीं, दिल्ली.. हम आ रहे हैं, जामताड़ा में गरजीं कल्पना

Anil kumar
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

कल्पना सोरेन ने कल जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान में एक चुनावी सभा की। वहां पहुंचकर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया रुकेगा नहीं। दिल्ली वालों से कह दो कि अब वहां की सत्ता हमारी है। उन्होंने दुमका से महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन को जिताने की अपील भी की।

जामताड़ा। कल्पना सोरेन : बाहर से सीएम, पीएम और कई मंत्री आ रहे हैं, झारखंडियों को बहकाने और बरगलाने के लिए। झारखंड हमारी विरासत है, किसी की जागीर नहीं जो हमसे छीन ले।

हमारे आदिवासी महापुरुष अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुके, तो वे बाहर से आए लोगों के सामने क्यों झुकेंगे। झारखंड नहीं झुकेगा, इंडिया नहीं रुकेगा। दिल्ली वालों से कह दो कि अब वहां की सत्ता हमारी है, दिल्ली…हम आ रहे हैं। ये शब्द थे जेएमएम नेत्री और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के, जिन्होंने चुनावी सभा में गर्मी के बीच जनता को संबोधित किया।

कल्पना के शब्दों में रोष और अपनी जनता के प्रति विश्वास था। वह स्टेज पर चलते हुए ओजस्वी स्वर में लोगों को संबोधित कर रही थीं। उनके भाषण में चुनावी रणनीति, लोगों को अपनी बात मनवाने की जिद और पति हेमंत को जेल भेजने के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति गुस्सा भी था। वह अपनी बातों के जरिए अपने खोये अतीत और परिवार की विरासत को कायम रखने की पूरी कोशिश कर रही थीं।

आपके एक-एक वोट में हेमंत सोरेन की रिहाई की है चाबी

चुनावी सभा के आखिरी दौर में कल्पना सोरेन ने लोगों को भावुक करने के हर संभव तरीके अपनाए ताकि वे उनसे और जुड़ सकें।

उन्होंने सभा में लगे झंडे की ओर इशारा करते हुए लोगों से पूछा, यह तस्वीर किसकी है? भीड़ से आवाज आई, “दिसोम गुरु की। फिर उन्होंने कहा, बस इन्हीं के नाम पर और इनकी विरासत को बचाने के लिए अपने तीर-धनुष निशान पर बटन दबाना है।

कल्पना ने जनता से नलिन सोरेन को जिताने की अपील की

उन्होंने अपने ससुर, दिसोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर अपने प्रत्याशी, चाचा नलिन सोरेन को जिताने की लोगों से अपील की। कहा कि आपका एक-एक वोट हेमंत सोरेन की रिहाई की चाबी बनेगा।

यह तभी संभव होगा जब हम दिल्ली में बैठे लोगों को हटाएंगे। हम अपने प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे और यह चुनाव एनडीए के लिए आखिरी कील साबित होगा।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment