मंगलवार को रमना थाना में भवनाथपुर के विधायक और भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने मामला दर्ज किया है। झामुमो कार्यकर्ता ने पिछले दिनों रांची में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बयान को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। इस बयान को आदिवासी लोगों की अस्मिता से जुड़कर देखा जा रहा है।
रमना (गढ़वा)। पिछले दिनों रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन में भवनाथपुर के विधायक और भाजपा नेता भानुप्रताप शाही ने एक बयान दिया जिसके बाद राजनीति में गर्माहट फैल गई है।
बयान में आदिवासी लोगों की अस्मिता से जुड़ा गया है। इसी कारण मंगलवार को रमना थाना में भानुप्रताप शाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस थाने में पंजीकृत हुई शिकायत
रमना थाना क्षेत्र के बहियार कला निवासी झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। इसी बात के आलोक में पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसमें कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
राजेंद्र द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि रांची में हुए पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके आदिवासी होने के कारण अपने भाषण में दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कही, और अपने कार्यकर्ताओं से हामी भरवाने के लिए उतावले किये हैं।
यह भी पढ़े
- रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार को आनन-फानन में हटाया गया, टाउन थाना प्रभारी भी हुवे निलंबित
- असम में बाढ़ से भयानक हानि! 100 से अधिक लोगों की मौत,मदद के लिए आगे आये झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
- मुख्यमंत्री हेमंत की जमानत का मामला: ED की झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका SC में दर्ज; 26 जुलाई को सुनवाई होगीl
- झारखंड समाचार: तोपचांची में आए जंगली हाथियों ने कई घरों को किया नुकसान; लोग दहशत में