झारखण्ड लोकसभा चुनाव रिजल्टस : बस कुछ ही घंटे है और… आखिर किसके सर लगेगा ताज? गिरिडीह और कोडरमा में तेज हुई हलचल

Shivani Gupta
5 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखण्ड लोकसभा चुनाव रिजल्टस आने वाले कल देशभर में होंगे। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए सोमवार रात कठिन होगी। झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पांचवें और छठे चरण में मतदान हुआ। प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में है लेकिन सभी कहते हैं कि चार जून को वोटों की गिनती के बाद स्थानीय हकीकत सामने आएगी।

गिरिडीह। झारखण्ड लोक सभा चुनाव रिजल्ट 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्त हो चुके हैं। चार जून को वोटों की गिनती होगी। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए सोमवार की रात महत्वपूर्ण है। मंगलवार को फैसले का ऐलान होगा। हालांकि, उससे पहले फैसले की घड़ी ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। लोग अपने-अपने अनुमानों के अनुसार जीत का अंदाजा लगा रहे हैं।

चार जून को, वोटों की गिनती पर है सबकी नजर

कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने पांचवें और छठे चरण के मतदान में अपना वोट दिया। प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में है, लेकिन सभी मतदाताओं का विश्वास है। सभी कह रहे हैं कि चार जून को वोटों की गिनती के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

भारत के लिए, चार जून को नया सूर्योदय विकसित

कोडरमा संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विरोधियों के सारे गलत प्रचार और गलत जानकारी के बावजूद कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता मोदी सरकार के पिछले 10 साल के काम और आगामी कार्यक्रमों में कोई भी दोगुना फर्जी नहीं मान रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार वह बड़ी बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी। और चार जून को जब चुनावी परिणाम आएंगे, तो विपक्षी दुष्प्रचार और साजिशों की हवा साफ हो जाएगी और एक नए और विकसित भारत का सवेरा होगा।

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से I.N.D.I.A के प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान सांसद के खिलाफ नाराजगी मतदान के दिन साफ दिखी। पिछले पांच वर्षों में लोगों को निराशा झेलनी पड़ी है। सरकार की नीतियों और सांसद की उपेक्षा से आहत लोगों ने माले को भरपूर समर्थन दिया। चार जून को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, और इस बार I.N.D.I.A रिकॉर्ड वोटों से जीतेगा।

जयराम: हम गिरिडीह सीट को एक लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे

इधर, गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि हर विधानसभा में हम मजबूत स्थिति में रहे। गोमिया, बाघमारा और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जेबीकेएसएस पहले नंबर पर रहा है। अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी कांटे की टक्कर है।

अनुमान है कि इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट से हम लगभग एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि जेबीकेएसएस के प्रति मतदाताओं ने जो भरोसा दिखाया, उसके हम आभारी हैं।

झामुमो को भी अपनी जीत का भरोसा

इधर, I.N.D.I.A के उम्मीदवार और झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की जीत को लेकर भी पार्टी और सहयोगी दल पूरी तरह आश्वस्त हैं।

पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने तानाशाही खत्म करने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में झामुमो अव्वल रहा है। निश्चित रूप से मतदाताओं का आशीर्वाद हमें मिलेगा।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment