टाइगर जयराम महतो को आज कौन नहीं जानता। झारखण्ड के जाने माने क्रन्तिकारी जयराम महतो को भले ही राजनीती में जीत हासिल नहीं हुयी लेकिन, चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत की चर्चा से ज्यादा जयराम महतो की हार की हो रही है। वे निर्दलीय उमीदवार होने के बावजूद उन्होंने 347322 लाख वोट मिले, जो की कम नहीं है। वही दिनों जयराम महतो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को यूट्यूब पर पिछले 5 दिनों में 500K, यानी 5 लाख बार देखा जा चूका है। इस वीडियो में जयराम महतो को मूवी KGF के एक्टर Yash के रूप में दिखाया गया है। इस वायरल वीडियो का टाइटल KJM krantikari jairam mahato chapter-1 रखा गया है।
Jairam Mahto Viral Video
इस वीडियो के माध्यम सन्देश दिया गया है की जयराम महतो भले ही निर्दलीय उमीदवार में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह लोकसभा चुनाव KGF के Chapter – 1 की तरह है। इसका विकराल रूप आने वाले विधानसभा चुनाव में KGF Chapter-2 के रूप में देखने को मिलेगी।
Jairam Mahato Biography In Hindi – Click Here
जयराम महतो के हारने का कारण
रिपोर्ट्स कि माने तो गिरिडीह लोकसभा में झारखण्ड के आदिवासियों और अल्पसंख्यक मुसलमानो द्वारा उन्हें सही से वोट नहीं मिला।
जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साथ ही शहरी क्षेत्र से भी उन्हें वोट नहीं मिला, नतीजन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
- झारखंड लोकसभा रिजल्ट: क्या आरएसएस ने की है भाजपा की मदद? सच्चाई आया सामने
- Jharkhand Weather Today: इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश; मानसून का नया अपडेट, मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी
- झारखंड समाचार: आवासीय स्कूलों के शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! हर साल मानदेय में इतने प्रतिशत की वृद्धि होगी।
- झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024: झारखंड में BJP की हार का कौन है कारण? अब आया सच सामने; राजनीतिक हलचल बढ़ी