गुमला समाचार: नौकरी का झांसा देकर लाखों का ठगी, गाँव वालों को धोखा देकर भागे पादरी

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड समाचार: झारखंड बचाओ ग्राम सभा समिति के निर्देशक और खूंटी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पास्टर संजय कुमार तिर्की ने गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित उरु और आस-पास के गांवों में तीन सौ से अधिक युवाओं को स्थायी नौकरी के नाम पर धोखा दिया है। इस ठगी का काम पिछले दिसंबर 2023 में किया गया था।

गुमला। झारखंड बचाओ ग्राम सभा समिति के निर्देशक और खूंटी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पास्टर संजय कुमार तिर्की ने गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित उरु और आस-पास के गांवों में तीन सौ से अधिक युवाओं को स्थायी नौकरी के नाम पर धोखा दिया है।

ठगी का यह काम पिछले दिसंबर 2023 में किया गया है। पास्टर संजय खूंटी जिले में तोरपा थाना क्षेत्र के काटी बेलटोली का निवासी हैं। दिसंबर माह में उरु गांव में झारखंड बचाओ ग्राम विकास समिति के नाम से कार्यालय खोला और ग्रामीणों को जानकारी दी कि इस क्षेत्र में लगभग 600 करोड रुपए की लागत से मॉल पार्क का निर्माण होना है।

इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। पद के अनुरूप वेतन तय होगा। गांव के लोग पास्टर के झांसे में आ गए और तीन सौ से अधिक युवाओं ने पंजीयन के नाम पर प्रति व्यक्ति 170 रुपये और यूनिफार्म के नाम पर प्रति व्यक्ति सात हजार रुपये जमा किए। छह माह बीत गए।

कार्यालय में काम करने तथा पंजीयन को यूनिफार्म के लिए पैसा जमा करने वाले युवकों को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है। पिछले आठ जून को पास्टर संजय उरू गांव आया था, तभी ग्रामीणों ने उसका घेराव किया और काम के बदले पैसे की मांग की।

गरीब आदिवासियों से लूटे गए पैसे को वापस कराएंगे: सुशील दीपक मिंज

झामुमो के जिला उपाध्यक्ष और बेंदोरा पंचायत के मुखिया, सुशील दीपक मिंज ने बताया कि कुछ लोगों ने किसानों और गरीब आदिवासियों को नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की है। हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे और धोखेबाज़ों को सजा दिलाने का काम करेंगे।

इस मुद्दे पर झारखंड बचाओ ग्राम सभा समिति के संचालक, पास्टर संजय कुमार तिर्की ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाग लिया था, इसलिए कामियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। हम जल्द ही इन्हें वेतन देंगे।

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment