झारखंड समाचार: ‘मजबूती से ओबीसी समाज के हर एक युवा की लड़ाई’, OBC एकता अधिकार मंच के कार्यक्रम में बोले संजय सेठ

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची में ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संजय सेठ ने कहा कि हम ओबीसी समाज के हर एक युवा की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेंगे। संजय सेठ ने यह भी कहा कि हम ओबीसी समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर चलेंगे और हर लड़ाई के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। वहीं राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने भी सहयोग की बात कही।

रांची। ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, और पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखंड सरकार सुदेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया।

समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में ओबीसी समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गैर राजनीतिक संगठन ओबीसी समाज का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच का एकमात्र उद्देश्य है कि ओबीसी समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाए, इसके लिए राज्य के 24 जिलों में ओबीसी समाज का संगठन किया गया है ताकि ओबीसी समाज की आवाज को मजबूती से बुलंद किया जा सके।

ओबीसी के हर युवा के साथ हम: संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हम ओबीसी समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर चलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर लड़ाई में मजबूती के साथ ओबीसी समाज के साथ खड़े रहेंगे।

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हम हमेशा ओबीसी एकता अधिकार मंच के साथ साथी बनकर खड़े रहेंगे, हर मौके पर। वहां जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं मंच को मेरा सहयोग और समर्थन दूंगा।

सुदेश महतो ने कहा कि सरकार एक बड़ी आबादी के साथ कर रही है खिलवाड़

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य सरकार एक बड़ी आबादी के साथ खिलवाड़ कर रही है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, और केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके माध्यम से राज्य के सभी जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक ओबीसी समाज को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में ये नेता भी रहे शामिल

उद्घाटन समारोह में श्रवण कुमार, लाल बाबू सिंह पटेल, विजय कुमार साहू, गोरखनाथ चौधरी, वरुण बिहारी, महेंद्र प्रसाद, मनोहर महतो, राजू कुमार, अमर कुमार, झूलन प्रसाद भगत, दीपा रानी कुंज, संजू कुमारी, संजय ठाकुर, रामनंदन साहू, देवेंद्र कुमार यादव, मुरारी साव, राजेश साव, दिवाकर कुमार, ललित कुमार चौधरी, विनोद कुमार और अर्जुन महतो जैसे कई अन्य जिलों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment