बोकारो के डीपीएस ने हार्दिक एनआइडी प्रवेश परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन किया

Anil kumar
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो.

लकीरों से बनाई गई डिजाइन में निपुणता: बोकारो के डीपीएस के छात्र हार्दिक श्री ने अपनी कला कौशल में शानदार प्रदर्शन किया। 19 साल का हार्दिक ने देश के सर्वोत्तम डिजाइनिंग संस्थान, एनआइडी (राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान) की प्रवेश परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया।

उसे बी. डिजाइन में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में ओपन और ओबीसी एनसीएल दोनों ही कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई। पिछले साल भी उसके लिए सफलता मिली थी, लेकिन उस समय उसकी रैंक 48 थी। इस बार उसने दोगुनी मेहनत की और यह अच्छे नतीजे लाए। उसकी इस सफलता से स्कूल परिवार में बड़ा उत्साह है। प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने उसे बधाई दी और इसे ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में स्वागत किया।

अगर आप फेल हो गए हैं, तो अपने रुचि के अनुसार खुद को खोजें:

हार्दिक श्री कहते हैं कि अगर आप नाकाम हो जाते हैं, तो उससे कुछ सीखना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए। पढ़ाई, करियर या किसी भी परीक्षा जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है। अगर आप फेल हो जाते हैं, तो निराश होने की बजाय अपनी रुचि को देखें और अपने आप को खोजें, अपनी प्रतिभा को विकसित करें।

आपको निश्चित रूप से अवसर मिलेंगे और आप खुशहाल परिणाम प्राप्त करेंगे। हार्दिक श्री की ख्वाहिश थी कि वह एनआइडी अहमदाबाद से डिजाइनिंग में स्नातक करें। पिछले वर्ष उसकी यह प्रयास पूरी नहीं हो पाई थी। इसलिए, इस बार उसने अधिक परिश्रम किया। अगले जुलाई से वहां नए सत्र की शुरुआत हो रही है।

हार्दिक ने बताया लकीर का मतलब:

हार्दिक ने पिछले साल डीपीएस बोकारो से 90 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. उसने खुद के लिए लकीर का मतलब बदल दिया है. उसे यह महसूस हो रहा है कि उसके द्वारा बनाई गई लकीर उसकी भविष्य की दिशा को प्रभावित करेगी और उसकी डिजाइन देश की अग्रणी कंपनियों के उत्पादों में नए आयाम ला सकती है।

उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) में रैंक 13 और आईआईटी के तहत संचालित अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन डिजाइन (यूसीइइडी) में रैंक 89 प्राप्त की थी।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment