बोकारो जिला के खिलाड़ियों का बना दबदबा

Anil kumar
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो। झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन ने सेक्टर 4 एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल में झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल का 24वां टूर्नामेंट आयोजित किया। मंगलवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन बोकारो डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन (बीडीबीए) ने शानदार प्रदर्शन किया। बोकारो की लड़कों और लड़कियों की बास्केटबॉल टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

लड़कों की टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर अपनी क्षमता साबित की, जबकि लड़कियों की टीम ने दो में से एक मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में एसोसिएशन की लड़कियों की टीम ने सरायकेला को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बोकारो स्पोर्ट्स एकेडमी (बीएसए) ने रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर को 25-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पूर्वी सिंहभूम की टीम ने पश्चिम सिंहभूम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, जैप वन की टीम ने बीडीबीए (बोकारो) को 34-7 से हराया।

कसमार के चट्टी में हरिनाम संकीर्तन शुरू, निकली झांकी यात्रा

कसमार। कसमार के चट्टी में मंगलवार से चार दिन का अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति के सदस्यों ने पंडित कपिल कुमार चौबे के घर से श्रीश्री शालीग्राम विष्णु भगवान की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली, जो धार्मिक जयकारे और ढोल-नगाड़ों के साथ हरि मंदिर तक पहुंची।

संकीर्तन समिति के सदस्यों ने बताया कि कीर्तन का समापन शुक्रवार को होगा। हर रात के पहले पहर में रंग कीर्तन होगा, जिसमें बोकारो के जरीडीह प्रखंड के गायछंदा से आए आनंद दास की टीम भक्ति और फिल्मी गीतों पर हरिनाम संकीर्तन पेश करेगी।

हर रात नौ बजे से देर रात तक पश्चिम बंगाल के बर्दमान से आई शारदा माजी की टीम अलग-अलग पाला संकीर्तन करेगी। इसके अलावा, ग्राम कमेटी चार दिन तक लगातार हरिनाम संकीर्तन करेगी। मंदिर और पूरे गांव को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। पूरे गांव में उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment