मंगलवार को धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं की देखी और इसे अस्पताल प्रबंधन को दर्ज करवाया। डीसी ने सर्जरी और रोग विभाग में मरीजों से मुलाकात की और शिशु रोग विभाग में बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश भी दिए।
धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने रोजाना होने वाली अव्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली।
डीसी ने सबसे पहले सर्जरी और रोग विभाग में मरीजों से मुलाकात की। फिर उन्होंने शिशु रोग विभाग में जाकर वहां के बच्चों से बातचीत की।
अस्पताल के प्राचार्य को ये निर्देश दिए गए
मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद से व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्य की स्थिति को सुधारें, अन्यथा कार्रवाई होगी। सफाई न देखकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई और एजेंसी को कड़ी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए। निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक होगी। डीसी ने पहले भी 19 मई को अस्पताल का निरीक्षण किया था, लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। अब जिला प्रशासन मामले पर गंभीर है। मौके पर डॉक्टर गणेश कुमार, डॉक्टर डीपी भूषण, डॉ सुमन और अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे।
निजी एंबुलेंस चालकों पर नियमित जांच आवश्यक
उपायुक्त ने बताया कि निजी एंबुलेंस के बारे में लगातार शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर सुमन कुमार से कहा कि किसी भी नियम तोड़ने वाली निजी एंबुलेंस का नंबर जिला प्रशासन को दिया जाए। इस तरह के एंबुलेंस चालक पर जिला परिवहन विभाग से कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों के लिए स्ट्रेचरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
मुख्य डॉक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रेचरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि स्ट्रेचर के लिए पहले से निवेद निकल गई है, और इस काम पर कार्रवाई हो रही है।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कई बार स्ट्रेचर दूसरे जगह रख दिया जाता है, जिसके कारण वार्ड बॉय की लापरवाही के चलते समय पर स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसे लेकर चेतावनी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
- जुड़वा गांव: झारखंड में एक गांव जहां सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे जन्म लेते हैं; डॉक्टर भी है हैरान
- NEET पेपर लीक मामला: हजारीबाग में CBI का कठोर कार्यवाही, परीक्षा के समन्वयक को हिरासत में लिया
- धनबाद में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का उपहार: मुख्यमंत्री चंपई ने युवाओं के लिए किया बड़ा एलान
- हेमंत सोरेन: कांग्रेस नेता के साथ जेल में लंबी मीटिंग, अंत में क्या हुआ? JMM की यह रणनीति