बजट 2024: झारखंड को मिली कई बड़ी खुशियाँ, आदिवासियों के लिए लॉन्च होगी विशेष योजना; ‘पूवोदय’ योजना का भी एलान

Shivani Gupta
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

lबजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने संसद में बजट पेश किया है। इस बजट में झारखंड को कई महत्वपूर्ण उपहार मिले हैं। वित्तमंत्री ने बजट के दौरान ‘पूर्वोदय’ योजना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना को शुरू करेगी।

रांची, डिजिटल डेस्क। बजट 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण आज संसद में आम बजट 2024 पेश कर रही हैं। इस बजट में झारखंड को भी कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं।

वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ‘पूर्वोदय’ योजना के माध्यम से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए नई पहल करेगी।

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान की होगी शुरुआत

इसके अतिरिक्त, आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान की शुरुआत होगी। यह अभियान आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में रहने वाले आदिवासी परिवारों को समृद्धि की व्यापकता देगा। इससे 63,000 गांवों को शामिल किया जाएगा, जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment