झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका और बालिका आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के मानदेय में हर साल चार प्रतिशत वृद्धि की सुविधा मिलने की खुशी की खबर है। साथ ही, समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के मानदेय में भी हर साल चार प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान किया गया है। यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी।
रांची। झारखंड में कार्यरत 203 कस्तूरबा गांधी बालिका और 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के मानदेय में प्रतिवर्ष चार प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान किया गया है।
वित्त विभाग से मंत्री से बात करने के बाद, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस विषय पर प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में इसे विचार किया जाएगा। पहले भी इस मुद्दे पर बैठक में प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें वित्त विभाग के स्वीकृति की मांग की गई थी।
वर्तमान में इस श्रेणी के विद्यालयों की शिक्षिकाओं और कर्मियों के मानदेय में हर साल क्रमश: 250 रुपये और 100 रुपये की वृद्धि होती है। वर्तमान मानदेय के अनुसार, इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि होती है।
मानदेय में वृद्धि की लंबे समय से मांग
कस्तूरबा गांधी बालिका और झारखंड आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं और कर्मचारी हर साल चार प्रतिशत मानदेय में वृद्धि की मांग कर रही हैं। वे इस मांग के साथ आंदोलन भी कर रहे हैं।
कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर की गई है। उन प्रखंडों में जहां इस श्रेणी के आवासीय विद्यालय नहीं हैं, वहां झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोले गए हैं।
शिक्षिकाओं को 15,840 और कर्मियों को 6,600 रुपये का मानदेय
वर्तमान में इन आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं को प्रतिमाह 15,840 और कर्मचारियों को 6,600 रुपये मानदेय दिया जाता है।
इन विद्यालयों की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने से अतिरिक्त राशि का वित्त प्राप्त किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिवर्ष राज्य बजट से पांच करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़े:
- झारखंड में सियासी माहौल में बदलाव, कांग्रेस-जेएमएम की अगली मीटिंग पर नजरें; आरजेडी ने लगाई टकटकी
- सुजीत नारायण प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में न्युक्ति प्राप्त की, अधिसूचना जारी
- झारखंड राजनीति: ‘चंपई सोरेन ने पॉलिटिकल हत्या की…’, हिमंत बिस्वा सरमा ने CM हेमंत पर हमला
- तेजस्वी यादव: उनकी ‘झारखंड प्लान’ में क्या है? 12 से 14 सीटों पर ‘खेल’ की तैयारी; कांग्रेस पर दबाव!