विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड में आयोजित होगा बड़ा महोत्सव, मंत्री दीपक बिरुवा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की हुई बैठक।

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिनों तक रांची के भगवान बिरसा स्मृति उद्यान में आदिवासी महोत्सव का आयोजन होगा, पिछले वर्ष की तरह। इस महोत्सव में आदिवासी संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई जाएगी। अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की।

रांची। झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे देश के आदिवासी चिंतकों, विशेषज्ञों और महान व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि आगंतुकों के लिए ठहरने और आगमन की सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि महोत्सव में आदिवासी समाज से जुड़ी सभी संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया जाएगा, और इसकी व्यवस्था पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से की जाएगी।

संस्कृति और कला की आयोजित की जाएगी प्रदर्शनी

उन्होंने बताया कि महोत्सव में आदिवासी संस्कृति, कला, वाद्ययंत्र, परिधान, आभूषण, डोकरा कला, कोहबर, सोहराई जैसी कई कलाओं की प्रदर्शनी होगी।

इसके साथ ही महोत्सव में आदिवासी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर अन्य देशों की आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्मों के माध्यम से भी दी जाएगी।

सेमिनार भी होगा आयोजित

आदिवासी महोत्सव में वनाधिकार पट्टा पर सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़ी सभी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त, डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में आदिवासी विषय पर बनी फिल्में भी प्रदर्शित की जाएगी।

ये अधिकारी मौजूद रहे

बैठक में रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, खेलकूद निदेशक संदीप कुमार, संस्कृति निदेशक आसिफ इकराम, आइटीडीए निदेशक संजय भगत, पर्यटन उप निदेशक राजीव रंजन सिंह, सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय के बीरू कुशवाहा, और झारखंड फिल्म कारपोरेशन के कंपनी सचिव अमन कुमार भी उपस्थित थे।

32 आदिवासी समुदायों के नृत्य दलों का प्रदर्शन

बैठक में बताया गया कि महोत्सव के दौरान अतिथि का स्वागत 100 नगाड़ा वादन से किया जाएगा। साथ ही 32 आदिवासी समुदायों के नृत्य दल शोभा यात्रा में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध आदिवासी संगीत और नृत्य कला का प्रस्तुतिकरण होगा और टीआरआइ द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment