झारखंड में बोकारो के पोंडा गांव से चार आदिवासी बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। बच्चों के खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा है, इसलिए उनके परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बच्चे खेलने और मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। अब उनके सुरक्षित बरामदगी के लिए काम चल रहा है।
बोकारो। झारखंड के बोकारो में कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा गांव से चार आदिवासी बच्चे दो दिनों से लापता हैं। उनके सब रिश्तेदार ने बच्चों की खोज की, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं मिला है। गांव वालों में बच्चों के अचानक गायब हो जाने से सब बहुत परेशान हैं।
परिवारजनों ने कसमार थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और प्रशासन से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।
पोंडा गांव के रहने वाले रोहित कुमार के 12 साल के बेटे सागर हांसदा, बाबुदास मांझी के 14 साल के बेटे राजू बेसरा, जितेन्द्र कुमार हांसदा के 13 साल के बेटे शशिकांत हांसदा और रोमन मांझी के 13 साल के बेटे निखिल सोरेन, ये सभी गुरुवार की सुबह से ही गांव से गायब हैं।
जब उनके परिवारजनों ने उनकी खोज की, तो कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। रिश्तेदारों के अनुसार, उन्होंने बच्चों के बारे में हर जगह पूछा, लेकिन अभी तक उनकी जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि बोकारो से ओरमांझी तक बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण स्थल में कुछ लोगों ने उन्हें देखा था, लेकिन उसके बाद उन बच्चों की गायबी की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
पुलिस जांच में लगी है
घटना के बाद कसमार थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सहयोगिनी रवि कुमार राय ने बताया कि बोकारो में बाल तस्करी और बाल मजदूरी के मामले बढ़ रहे हैं। इनको रोकने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा।
थाना प्रमुख ने क्या कहा?
कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद वे गांव पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे खेलने और मछली पकड़ने बहाने से घर से बाहर निकले थे। बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
- रांची जमीन घोटाला मामला: शेखर कुशवाहा को न्यायिक जब्ती में भेजा गया, रिमांड का फैसला कल होगा।
- झारखंड स्मार्ट मीटर: बिना जाने बिजली का लोड बढ़ाने पर, स्मार्ट बिजली मीटर खुद मेन्टेन कर लेगा
- धनबाद आग हादसा: बरमसिया में बिचाली गोदाम में भीषण आग लगी, लाखों की संपत्ति हो गई नष्ट।
- ईडी की जांच में शामिल होने वाले IAS मनीष रंजन का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना