झारखंड में विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं, निर्वाचन आयोग की बैठक में मिले संकेत, पढ़े पूरी जानकारी

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

पतरातू: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयारी में है। इसकी समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यीय टीम बुधवार को पतरातु पहुंची। पतरातु के एक रिजॉर्ट में समीक्षा बैठक चल रही है। बैठक दो सत्रों में हो रही है, जिसमें पहले सत्र की बैठक 10 जुलाई रात तक चली। इस बैठक में चार राज्यों के चुनाव एक साथ कराने के संकेत मिले हैं। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा चुनाव राज्य में समय से पहले, अर्थात् अक्टूबर में हो सकते हैं। इस बैठक में झारखंड निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी शामिल हुए हैं।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर हुई चर्चा

गुरुवार को 11 को दूसरे सत्र की बैठक सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई है। इस बैठक में झारखंड के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शामिल हैं। बैठक शाम 6:00 बजे तक चलेगी और इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रकाशन, पुनरीक्षण समेत सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हो रही है।

बैठक के बाद चुनाव की तारीख का होगा निर्धारण

बैठक के बाद ही झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख तय होगी। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप-निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नीतेश व्यास, झारखंड निर्वाचन आयोग के सीईओ रवि कुमार भी शामिल हैं। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य भी हैं, जो झारखंड के जिला निर्वाचित पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

जनवरी में सरकार का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

झारखंड में विधानसभा चुनाव अक्तूबर से पहले हो सकते हैं, क्योंकि झारखंड सरकार का कार्यकाल जनवरी तक है। इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करके नई सरकार गठित की जानी चाहिए। इस वर्ष हरियाणा, महाराष्ट्र, और जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होंगे, तो इन चार राज्यों के चुनाव एक साथ करवाने की तैयारी हो रही है। झारखंड में 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव पांच-पांच चरणों में हुए थे, लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग तीन चरणों में चुनाव करवाने की तैयारी में है। इसके लिए वे लोकसभा चुनाव के अनुभव को भी मान सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment