Hemant Soren Land Scam: रांची में ED की कार्रवाई! कमलेश के ठिकाने पर पत्रकार से भू-माफिया बने छापेमारी

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में एक और कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश कुमार के ठीकाने पर छापेमारी की। कमलेश कुमार पर जुमार नदी की प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने का आरोप है।

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश कुमार के खिलाफ छापेमारी की। एजेंसी ने कमलेश को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन समन जारी होने के बाद उनकी गायबी की गई। इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की, क्योंकि उन्होंने जुमार नदी की प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन पर अवैध कब्जा किया और निर्माण कार्य किया है।

इस कारण से हो रही है जांच

इस मामले में करोड़ों की कीमत वाली जमीन को हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच की जा रही है।

झारखंड में यह जमीन घोटाला भू-माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के रैकेट से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जांच एजेंसी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर तलाशी की और उसमें 36 लाख रुपये, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

13 जून को उन्हें जेल भेजा गया

इस मामले में ईडी ने बीते 13 जून को रांची के गाड़ीगांव निवासी भूमि कारोबारी शेखर प्रसाद महतो को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था।

कोर्ट ने उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment