झारखंड के लिए खुशखबरी, बनेगी नई रेल लाइन. इस रूट पर जल्द होगा शुरू निर्माण कार्य, रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

हावड़ा से टाटानगर जाने वाली रेल लाइन में झारसुगुड़ा से खड़गपुर तक चौथी लाइन बनेगी। इसके अलावा, चांडिल से आद्रा तक और आसनसोल के लिए तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई है। ये लाइनें जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। इन नई लाइनों के बनने से ट्रैफिक समस्याओं का समाधान होगा। सालगाझरी से टाटानगर तक तीसरी लाइन का काम जुलाई माह से शुरू होगा।

जमशेदपुर। हावड़ा से टाटानगर जाने वाली रेल लाइन में झारसुगुड़ा से खड़गपुर तक चौथी लाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा, चांडिल से आद्रा तक और आसनसोल के लिए तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई है और इन कामों का शुरूआत जल्दी ही होगा।

इन नई लाइनों के बनने से यातायात समस्याओं का समाधान होगा। सालगाझरी से टाटानगर तक तीसरी लाइन का काम जुलाई माह से शुरू होगा। पत्रकारों से बात करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी।

यार्ड की नयी डिजाइन बनेगी

उन्होंने बताया कि टाटानगर में यार्ड की नई डिजाइन बनाने का काम होना है, लेकिन ट्रैफिक को देखते हुए इसे 2025 के पहले वित्तीय वर्ष तक शिफ्ट किया गया है, ताकि थर्ड लाइन सहित इस काम को एक साथ पूरा किया जा सके। सालगाझरी (ईस्ट) से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम एडवांस स्टेज पर है और जल्द ही कमीशनिंग का काम शुरू होगा।

वहीं, आदित्यपुर में जून माह के अंत से यार्ड का रि-मॉडलिंग कार्य शुरू होगा। यहां दो अतिरिक्त प्लेटफार्म भी तैयार किए जाएंगे। साथ ही, सालगाझरी वेस्ट में काम सितंबर से अक्टूबर माह में कमीशनिंग किया जाएगा।

विकास कार्यों के कारण ट्रेनें हैं विलंबित

जीएम ने बताया कि रेलवे में सुरक्षा और यात्री सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अलग-अलग जोनों में विकास कार्यों के लिए पावर ब्लॉक लेकर काम हो रहा है। इन दिनों कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, जिसके कारण सामान्य ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है।

120 दिनों पहले दी जाएगी सूचना

विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनें रद्द होनी पड़ती हैं, लेकिन रेलवे अब एक सिस्टम तैयार कर रहा है जिससे विकास कार्यों के कामों को 120 दिन पहले ही शिड्यूल किया जाएगा। इससे यात्रियों को पहले ही जानकारी मिल जाएगी कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द होंगी, और उन्हें कोई अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।

पार्सल की बुकिंग के लिए स्कैन की है जरूरत

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के बाहर एक नया स्कैनर लगाया गया है, जिसका उद्घाटन जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया। इस स्कैनर की चालना देवकांती इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है। अब पार्सल की बुकिंग के लिए सामानों की स्कैनिंग बिना नहीं की जाएगी।

हालांकि, लीज और नॉन-लीज सामानों के लिए यात्रियों को पांच से 10 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इस समय, सामानों की स्कैनिंग में 120 किलोग्राम और एक मीटर की परिधि का विवरण दिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment