Bijli Chori: JBVNL का बिजली चोरों और बकायदारों पर सख्त एक्शन! 471 जगहों पर छापेमारी, 118 पर FIR दर्ज

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली चोरों और बकायदारों के खिलाफ अभियान को मजबूती से शुरू किया है। इसमें गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र तक कठोर कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरों को बिल जमा करने के लिए गठित दल कार्रवाई कर रहा है। मई महीने में डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में कुल 471 छापेमारी हुई है।

मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली चोरों और बकायदारों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान को और भी सख्त बना दिया है।

अभियान के दौरान कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरों को बिल जमा करने के लिए गठित दल कार्रवाई कर रहा है। उन्हें चोरी करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मई में इतने सारे हुई थी छापेमारी

जेबीवीएनएल ने मई माह में डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में कुल 471 छापेमारी की है। 118 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकता संबंधित थाना में दर्ज की गई है।

वहीं, बिजली चोरों पर 9.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को यथाशीध्र बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

गाँवों में बिजली होती है ज्यादा चोरी

डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में शहर के बंदरगाह के मुकाबले गाँवों में बिजली ज्यादा चोरी होती है। इस क्षेत्र में तीन अवर प्रमंडल हैं: मेदिनीनगर ग्रामीण, पाटन ग्रामीण, और मेदिनीनगर शहरी।

मई माह में डालटनगंज ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 306 छापेमारी हुई। इसमें 75 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकता की गई। सभी पर 4.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

छापेमारी कहां कितनी हुई?

पाटन ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 94 छापेमारी हुई। इसमें 31 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकता दर्ज की गई। सभी पर 3.06 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। डालटनगंज शहरी अवर प्रमंडल में कुल 71 छापेमारी हुई। इसमें 12 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकता दर्ज की गई। सभी पर 2.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

किसी भी हालत में चोरी सही नहीं, अभियान जारी रहेगा: शंभूनाथ चौधरी

मेदिनीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि जेबीवीएनएल सेंट्रल सेक्टर से ऊंची कीमत पर बिजली खरीदता है और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर उपलब्ध कराता है। लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर जमा नहीं करना चाहिए।

अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस तरह के लोगों पर जेबीवीएनएल कड़ी कार्रवाई करेगा। जुर्माना जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment