हेमंत सोरेन क्यों गए थे जेल ? कांग्रेस के नेता ने कहा ये बडी बात

Anil kumar
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

पवन खेड़ा, एक कांग्रेस के सबसे बड़े नेता, ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बड़ा दावा किया है। खेड़ा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने एक निर्णय लिया था कि वे भाजपा के सामने झुकेंगे नहीं, और इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें जेल जाना पड़ा। खेड़ा ने कहा कि वर्तमान में नौजवानों और मध्यम वर्ग में बहुत गुस्सा है। किसानों और आदिवासियों के साथ धोखा होने के कारण उन्हें बहुत नाराजगी है।

रांची में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दस सालों के मोदी राज में देश के युवाओं में गुस्सा है, जनता दुखी और चिंतित है।

खेड़ा ने कहा कि गुस्सा नौजवानों के साथ-साथ मध्यम वर्ग को भी है और इसके पीछे बेरोजगारी और महंगाई बड़ा कारण है। किसानों और आदिवासियों के साथ धोखा होने के कारण उन्हें गुस्सा है।

प्रधानमंत्री पर दोस्तों के बीच 16 लाख करोड़ बाँटने का आरोप

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने धनी मित्रों के बीच 16 लाख करोड़ रुपये बाँट दिए। वहीं, संविधान में परिवर्तन करने की कोशिश से लोगों में भविष्य की चिंता बढ़ी है।

संविधान में परिवर्तन का बयान देने वाले भाजपा नेताओं के नाम

पवन खेड़ा ने रिया कुमारी, अरुण गोविल जैसे भाजपा नेताओं के नाम गिनाए, जिन्होंने इस चुनाव में प्रचार के क्रम में संविधान में परिवर्तन के लिए 400 सीटों से अधिक की जरूरत पर बयान दिया है।

कहा- हेमंत को जेल जाकर चुकाना पड़ा नुकसान

पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया कि वे भाजपा और केंद्र के सामने झुकेंगे नहीं और इसी का नुकसान उन्हें जेल जाकर चुकाना पड़ा है। आलमगीर आलम भी इसी कारण जेल गए हैं। जब उन्हें बताया गया कि दो और मंत्रियों को ईडी ने तलब किया है तो खेड़ा ने कहा कि पूरे देश में ईडी, सीबीआई, आयकर आदि केंद्रीय एजेंसियों भाजपा का ही काम कर रही हैं। दूसरी ओर, अजीत पवार व छगन भुजबल जैसे लोग आरोपों के बावजूद सत्ता सुख भोग रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होना स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर हंसी

प्रधानमंत्री के खिलाफ मंगलसूत्री छीनने और भैंस खोलने जैसे आरोपों पर खेड़ा ने चुटकी ली और कहा कि इंटायर पॉलिटिकल साइंस पढ़ने के बाद कुछ और पढ़ने की जरूरत नहीं होती है। लोग बिना पढ़े जान लेते हैं कि कांग्रेस आगे जाकर क्या करनेवाली है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में गरीबों को पांच की जगह दस किलो अनाज देने का वादा दोहराया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा मौजूद थे।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment