हेमंत सोरेन की जमानत याचिका कल फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएगी

Anil kumar
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई कल होगी। जमीन घोटाला मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने उन्हें 31 जनवरी को रात को गिरफ्तार किया था।

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई फिर से बुधवार को होगी। पहले 17 जून को हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत से जवाब दाखिल करने का समय मांगा। ईडी ने सर्वोच्च न्यायालय में 20 मई को अपना जवाब किया था दाखिल। प्रर्वतन निदेशालय ने 31 जनवरी की रात पूर्व सीएम को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था।

17 मई को भी हुई थी सुनवाई

हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर उन्हें भी जमानत देने की मांग की। ईडी के वकील ने इसका जोरदार विरोध किया और कहा कि हेमंत सोरेन को जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है।

जमीन घोटाला के मामले में, हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को रांची में जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें फर्जीवाड़ा करके साढ़े आठ एकड़ जमीन अपने नाम करने का आरोप है। ईडी ने उन्हें 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि, हेमंत सोरेन बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें जिस कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल वे रांची के होटवार जेल में बंद हैं।

लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए हेमंत सोरेन चाहते हैं जमानत

हेमंत सोरेन बार बार लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और गठबंधन का प्रचार करने के लिए अदालत से जमानत की मांग कर रहे हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। झारखंड में अभी 2 चरणों का चुनाव बाकी है।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment