21 मई को राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा का किया है पुख्ता इंतजाम, ढुल्लू महतो के पक्ष में होगा प्रचार

Anil kumar
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो, रंजीत कुमार: राजनाथ सिंह बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी मैदान में मंगलवार को (21 मई) चुनावी सभा करेंगे. उनके सुरक्षा का ध्यान रखा गया है और वे ढुल्लू महतो के समर्थन में बोलेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनएसजी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पहुंच चुकी है, जो सभा स्थल का निरीक्षण करेगी.

एनएसजी और दिल्ली पुलिस टीम ने सभा स्थल की जांच की

राजनाथ सिंह की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सोमवार को एनएसजी और दिल्ली पुलिस की खास टीम बोकारो पहुंची। बोकारो सिटी के डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एनएसजी के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार और दिल्ली पुलिस की टीम ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे।

300 पुलिसकर्मी और 70 अधिकारियों है तैनात

राजनाथ सिंह के बोकारो आगमन के समय, बोकारो पुलिस तैनात हैं। सभा स्थल पर सुबह दस बजे से ही 300 पुलिसकर्मी और 70 अधिकारी मौजूद रहेंगे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कंट्रोल रूम से सभा की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा कारणों से सभा स्थल की तैयारी में मजदूरों की पड़ताल की गई है।

सुरक्षा के लिए ठोस किया है इंतजाम

राजनाथ सिंह के आगमन के लिए सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया गया है। मंगलवार को चुनावी सभा स्थल पर सुबह से बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम और अन्य थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सभा समाप्ति तक मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment