रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन धनबाद के टुंडी पहुंचीं। उन्होंने इंडी गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश के संविधान को बदलने की कोशिश में है और लोगों को भ्रमित कर चुनाव जीतने में जुटी है।
धनबाद के टुंडी में, Kalpana Soren ने रविवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संविधान को बदलने की कोशिश में है। लोगों को हिन्दू-मुस्लिम का भेदभाव और अफवाहों के बल पर भ्रमित कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है, परंतु देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है।
कल्पना सोरेन ने भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया
कल्पना ने भाजपा को आदिवासी, दलित, पिछड़ा, और अल्पसंख्यक विरोधी बताया और कहा कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को षड्यंत्र कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा है, जिसका बदला यहां की जनता इस चुनाव में देगी। उन्होंने भी दावा किया कि इस बार दिल्ली में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाई।
वहीं, प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने संबोधन में कहा कि दिशोम गुरु ने अपने खून-पसीने से झामुमो को सींचा है। उसके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजकर पार्टी को समाप्त करने की जो मंशा है, वो कभी पूरा नहीं होगा। पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना मोर्चा संभाल पार्टी संगठन को मजबूत कर रही है।
ये सभी थे उपस्थित
कार्यक्रम का प्रमुख लोलिन बास्की संचालन मन्नु आलम ने किया। इस अवसर पर फुलचंद किस्कू, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बाबा मनीर मस्तान, तिलक महतो, अजीमुद्दीन अंसारी, मदन महतो, संतुलाल किस्कू, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े:
- आलमगीर आलम को होटवार जेल से ईडी ऑफिस में लाया गया, पूछताछ है जारी
- बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों ने चलाई गोली, व्यवसायियों ने गुस्से से सड़क किया जाम
- झारखंड के पूर्व सांसद चुनावी चौखट से बाहर, संसद में बुलंद आवाज नहीं
- नदी में खुदाई कर रहा था एक श्रमिक, तभी उसे खट-खट की आवाज सुनाई दी; पास जाकर देखा तो आंखे फटी की फटी रह गई, पढ़े पूरी ख़बर