झारखंड समाचार: परिवार नियोजन बीमा योजना में धन बढ़ाया, नसबंदी में असफलता पर यहाँ मिलेगा यह धन

Anil kumar
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

केंद्रीकृत योजना परिवार नियोजन को और अधिक सरल बनाने का काम चल रहा है और सरकार ने इस योजना के तहत दी जानें वाली राशि में इजाफा कर दिया है। अब बंध्याकरण में असफलता पर ₹60000 की क्षतिपूर्ति मिलेगी, जो पहले ₹30000 थी। धनबाद में भी अब परिवार नियोजन के तहत सभी लाभुकों को यह लाभ मिलेगा।

छोटा परिवार, सुखी परिवार कहलाता है। अब केंद्रीकृत योजना परिवार नियोजन को और भी सरल बनाया जा रहा है। सरकार ने परिवार नियोजन बीमा योजना की राशि को बढ़ा दिया है।

बंध्याकरण (नसबंदी) में असफलता पर पहले ₹30000 लाभुक को क्षतिपूर्ति मिलती थी, अब यह राशि बढ़ाकर ₹60000 कर दी गई है। धनबाद में भी अब परिवार नियोजन के तहत सभी लाभुकों को इससे लाभ होगा।

इलाज के लिए ₹50000 मिलेंगे

बंध्याकरण के बाद 60 दिनों तक अगर कोई समस्या आती है, तो ₹50000 का इलाज मिलेगा। इस विषय पर धनबाद के सदर अस्पताल में जानकारी दी जा रही है।

परिहार नियोजन के काउंसलर प्रीति सिंह ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले परिवार नियोजन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न धनराशियों में वृद्धि की जा रही है और डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ऑपरेशन के बाद अगर मौत होती है, तो मिलेंगे ₹400000

परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान या उसके 7 दिनों के भीतर अगर महिला या पुरुष की मौत हो जाती है, तो उसके लिए ₹400000 दिए जाएंगे। लेकिन इसे 7 दिनों के अंदर होना चाहिए। अगर ऑपरेशन के 8 से 30 दिन के भीतर मौत होती है, तो उसके लिए ₹100000 दिए जाएंगे।

पुरुषों के नसबंदी के लिए अब ₹3000

नसबंदी के बारे में पुरुषों के लिए जिले में हमेशा से कम प्रगति हुई है। लगभग 20% है लक्ष्य के अनुपात में उपलब्धि। धनबाद के साथ, राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसी ही स्थिति है। पहले ₹2000 के प्रोत्साहन के साथ नसबंदी की जा रही थी, अब यह बढ़ाकर ₹3000 कर दी गई है। धनबाद में मेडिकल कॉलेज और सादर अस्पताल में परिवार नियोजन के तहत रोजाना नसबंदी की जा रही है। इसके अलावा, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाकर परिवार नियोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम Kumar Anil है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले का निवासी हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात किया था। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखने का शौक है।
Leave a comment