लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की विधायकी खत्म, झारखंड में विधायकों के पार्टी बदलने पर कार्रवाई

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड में Anti Defection Law के तहत गुरुवार को विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। इस कार्रवाई के तहत उनकी विधायकी खत्म की गई है। बुधवार को सुनवाई के बाद फैसला जारी किया गया था और निर्णय 26 जुलाई से प्रभावी होगा। दूसरी ओर, बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल-बदल मामले में भी फैसला सुरक्षित रखा गया है।

रांची। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने Anti Defection Law के तहत विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की सदस्यता समाप्त कर दी है। स्पीकर न्यायाधिकरण ने इस बड़ी कार्रवाई को गुरुवार को की। उन्होंने बुधवार को सुनवाई के बाद इस निर्णय को सुरक्षित रख लिया था।

दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय 26 जुलाई से लागू होगा। इसी दिन झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। लोबिन के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन और जेपी पटेल के खिलाफ भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने शिकायत की थी।

बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन ने पार्टी में रहते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जबकि मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे और हजारीबाग सीट से चुनाव हारे।

उनके खिलाफ दल-बदल की शिकायत को स्पीकर न्यायाधिकरण ने सुनवाई की। इस दौरान दोनों पक्षों की बात सुनी गई। अंत में दोनों के खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई की गई।

लोबिन के हाल ही में आए तेवर

लोबिन हेम्ब्रम को विधायकी छोड़ने का संकेत था। इसलिए हाल ही में उनके तेवर बदल गए थे। वे सरकार के समर्थन में बयान देने लगे थे और हेमंत सोरेन के विश्वास प्रस्ताव के समय उन्होंने उनका समर्थन भी किया। उन्होंने लंबे समय से शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई थी और राजमहल संसदीय सीट से दल के विरोधी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भी सुरक्षित फैसला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भी दल-बदल मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद स्पीकर ने फैसला सुरक्षित रखा था। इस मामले में अभी भी निर्णय आना बाकी है।

ये भी पढ़ें- 

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment