झारखंड: टेरर फंडिंग केस में नक्सली रवींद्र गंझू के ठिकानों पर NIA का छापा, 36 लाख नकदी और मोबाइल बरामद

Shivani Gupta
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची समाचार: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी राज्य में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने मैक्लुस्कीगंज में जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के ठिकाने पर छापेमारी की। एनआईए को आशंका है कि ये दोनों नक्सली रवींद्र गंझू से जुड़े हो सकते हैं। छापेमारी में एनआईए की टीम ने रोहित यादव के आवास से 36 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए हैं।

रांची/मैक्लुस्कीगंज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने राज्य में टेरर फंडिंग मामले की जांच के दौरान बुधवार को नक्सली रवींद्र गंझू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम ने मैक्लुस्कीगंज में जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के ठिकाने से 36 लाख 30 हजार रुपये नकदी बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, टीम ने जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के मोबाइल भी जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मैकलुस्कीगंज के जितेंद्र नाथ पांडेय और चिमनी भट्ठा कारोबारी रोहित यादव के घरों और उनके निंद्रा स्थित ईंट भट्ठा पर एनआईए की टीम लगभग सात घंटे तक रुकी रही।

बुधवार की सुबह करीब पांच बजे ही एनआईए की टीम रांची के मैकलुस्कीगंज और चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा स्थित ईंट भट्ठा और संदिग्धों के आवास पर पहुंची।

रवींद्र गंझू पर 15 लाख का इनाम

एनआईए को सूचना मिली थी कि ये व्यवसायी नक्सली रवींद्र गंझू के पैसे लेवी-रंगदारी में निवेश करते हैं और उसका लाभ भी गंझू को पहुंचाते हैं। यह सूचना भी थी कि दोनों ही व्यवसायी गंझू से जुड़े हुए हैं।

रवींद्र गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख का इनाम रखा है। वह माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य है। एनआईए ने भी उसे फरार घोषित कर रखा है और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। इस प्रकार रवींद्र गंझू पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम है।

एनआईए उसे रांची शाखा में दर्ज कांड संख्या आरसी-03/2021/एनआईए/आरएनसी में खोज रही है। यह कांड एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकरण से जुड़ा है। उस समय गिरफ्तार सुधाकरण के सहयोगी गुमला निवासी प्रभु साव की निशानदेही पर लातेहार के गारू थाना क्षेत्र से हथियार और नक्सली साहित्य की बरामदगी हुई थी।

दूसरा मामला फरवरी 2022 में लातेहार-लोहरदगा सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में आपरेशन डबल बुल से संबंधित है। उस समय सुरक्षा बलों ने जंगल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए थे।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment