झारखंड: जेएमएम कार्यकर्ता ने भवनाथपुर के विधायक के खिलाफ करायी FIR दर्ज, SC/ST और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज

Shivani Gupta
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

मंगलवार को रमना थाना में भवनाथपुर के विधायक और भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने मामला दर्ज किया है। झामुमो कार्यकर्ता ने पिछले दिनों रांची में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बयान को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। इस बयान को आदिवासी लोगों की अस्मिता से जुड़कर देखा जा रहा है।

रमना (गढ़वा)। पिछले दिनों रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन में भवनाथपुर के विधायक और भाजपा नेता भानुप्रताप शाही ने एक बयान दिया जिसके बाद राजनीति में गर्माहट फैल गई है।

बयान में आदिवासी लोगों की अस्मिता से जुड़ा गया है। इसी कारण मंगलवार को रमना थाना में भानुप्रताप शाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस थाने में पंजीकृत हुई शिकायत

रमना थाना क्षेत्र के बहियार कला निवासी झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। इसी बात के आलोक में पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसमें कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

राजेंद्र द्वारा दी गई आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि रांची में हुए पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके आदिवासी होने के कारण अपने भाषण में दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कही, और अपने कार्यकर्ताओं से हामी भरवाने के लिए उतावले किये हैं।

यह भी पढ़े

Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment