Latehar Samachar | चंदवा (लातेहार), सुमित कुमार: झारखंड के लातेहार जिले में स्कूल की टंकी के पानी से 20 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके माता-पिता परेशान हैं।
लातेहार के चंदवा में जलमीनार से पानी पीकर बच्चे हुए बीमार
यह घटना लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में हुई। प्रखंड के जमीरा पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू में लगे जलमीनार के पानी को पीने से शनिवार (22 जून) की सुबह बच्चे बीमार हो गए, जिनमें डेढ़ दर्जन से अधिक थे। शिक्षकों और सेविका ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया।
बच्चों का इलाज चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है जारी
कई बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा था, जब तक खबर लिखी गई। इस खबर के अनुसार, शनिवार की सुबह विद्यालय में कुछ बच्चों को बहुत प्यास लगी थी। उन्होंने जलमीनार के पानी पी लिया। पानी में अलग-अलग तरह की बदबू आ रही थी।
बच्चों ने शिकायत की उल्टी, गले में जलन और शरीर में जलने की।
थोड़ी देर बाद इन बच्चों में से कुछ को उल्टी होने लगी। उन्होंने अपने शरीर और गले में खुजली की भी शिकायत की। जब शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने वार्ड सदस्य को सूचित किया और पानी की टंकी की जांच की। जांच में पता चला कि टंकी की तलहटी में सफेद रंग का पाउडर जैसी चीज जमी है।
डॉक्टरों का कहना: सभी 20 बच्चे सुरक्षित
सभी ने बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। चिकित्सकों के मुताबिक, सभी 20 बच्चे अब सुरक्षित हैं। बीडीओ ने बताया कि वहां से पानी और केमिकल के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों का टेस्टिंग लैब में होगा। यह जांच भी करेगी कि किसी ग्रामीण ने पानी में कोई अनुचित मिश्रण नहीं किया है। पानी पीकर बीमार हुए सभी बच्चे चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्र हैं।
ये भी पढ़ें