धनबाद.
देश लोकतंत्र के उत्सव को मना रहा है। छठे चरण में धनबाद भी इतिहास रचने के लिए तैयार है। लेकिन वोटर टर्नआउट में गिरावट ने चुनाव आयोग को चिंतित किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने पहले चरण के चुनाव के बाद सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र लिखकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की पहल की है।
दूसरी ओर, धनबाद की 18 साल की विद्यार्थिनी ने उन मतदाताओं के लिए मिसाल कायम की है, जो लोकतंत्र के पर्व को छुट्टी के दिन की तरह मनाते हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित स्यांसेस पो कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही विद्यार्थिनी दिनांक 25 मई को धनबाद के बरटांड़ में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में बूथ संख्या 140 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
विद्यार्थिनी कहती हैं कि न टिकट के लिए खर्च किए गए 40 हजार रुपये मेरे लिए गौरव का विषय है और न ही नौ घंटे की उड़ान। मेरे लिए गर्व का विषय यह है कि मैं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी। 20 मई को पेरिस से फ्लाइट लेकर 21 मई को विद्यार्थिनी कोलकाता पहुंची। वहां से अपने पिता शहर के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट प्रणय कुमार पूर्वे के साथ धनबाद आयीं।
छात्रा ने बताया कि वोट देकर आप अपने देश पर उपकार नहीं करते, बल्कि इस लोकतंत्र ने आपको मताधिकार देकर उपकृत किया है। पांच वर्षों में एक ही मौका होता है, जब आप उन्हें चुनते हैं, जो आपके लिए नीतियां निर्धारित करते हैं। अगर आपको व्यवस्था से संतोष नहीं है, यदि आप कहीं कोई बदलाव चाहते हैं, तो यही एक मौका है, जब आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की ताकत आजमा सकते हैं।
प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है, घर से बाहर निकलें मतदाता :
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में शहरी मतदाताओं की उदासीनता बड़ी समस्या है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों में सिर्फ़ 55 प्रतिशत मतदान हुआ था। एक छात्रा कहती हैं कि मुझे मेरे परिवार ने हमेशा सिखाया है कि हर वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करता है।
मैंने जब 18 वर्ष की उम्र में पहली बार मतदान की इच्छा जताई, तो मेरे पिताजी ने मुझे कोलकाता जाने का टिकट दिलवाया। कई बार मुझे अद्भुत अनुभव हुआ, लेकिन अब मैं धनबाद पहुंची हूँ, जहाँ मेरा वोट मेरे देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़े:
- झारखंड का मौसम: गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, 25 से 27 मई तक इन इलाकों में बारिश की संभावना
- हेमंत सोरेन क्यों गए थे जेल ? कांग्रेस के नेता ने कहा ये बडी बात
- मेडिकल कॉलेज: मेडिकल कॉलेज में लागू होगी ये व्यवस्था, लाइन होने का झंझट अब होगा खत्म
- हिमंता बिस्वा शर्मा: ‘मोदी जी को दीजिए 400 सीटें , वाराणसी में बनेगा ज्ञानवापी मंदिर’, हिमंत सरमा की बड़ी घोषणा
- ईडी का दावा: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में 3000 करोड़ रुपये की घोटाला, पढ़े पूरी खबर