अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात अधिकारी के साथ 43 लाख का धोखाधड़ी, जमीन दिलाने के नाम पर ऐसे ठग रहा था सबका शातिर

Shivani Gupta
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात अधिकारी धर्मेंद्र दुबे से एक धोखाधड़ी ने 43 लाख रुपये ठग लिए। उसने 28 लाख वापस कर दिए हैं लेकिन बचे हुए 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है। धर्मेंद्र दुबे ने इस मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

रांची। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके बेटे की सुरक्षा में तैनात अधिकारी गढ़वा निवासी धर्मेंद्र दुबे से रांची के एक व्यक्ति ने जमीन दिलाने के नाम पर 43 लाख रुपये ठग लिए। बाद में ठग ने 28 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन 15 लाख रुपये मांगने पर वह उलटे धमकी दे रहा है।

धर्मेंद्र दुबे ने इस मामले में रांची के पंडरा थाना में रांची के बैंक कॉलोनी निवासी राजीव चौधरी के खिलाफ 15 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

इस मामले में क्या हुआ?

धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि राजीव से उन्होंने एक जमीन लेने की बात की थी। उसके बदले में उन्होंने राजीव को 43 लाख रुपये दिए थे। राजीव ने उनसे जमीन का एग्रीमेंट किया था, लेकिन पैसे मिलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की।

जमीन के नाम पर राजीव ने कई बार अलग-अलग एग्रीमेंट कराये और पैसे लिए। धर्मेंद्र दुबे का आरोप है कि राजीव चौधरी ने राजेश कुमार नामक व्यक्ति से भी ठगी की है।

कागज़ात में छेड़छाड़ कर ठगने वाला शातिर

आरोपी कागजात में छेड़छाड़ कर लोगों के साथ ठगी करता है। उसे पता चला है कि वह लोगों को धोखे में लेने के लिए आरोपी शपथपत्र पर जमीन के एग्रीमेंट करवाता है, ताकि उन्हें विश्वास हो। जमीन के नाम पर पैसे मिलने के बाद वह गायब हो जाता है और लोग ठगे जाते हैं।

कैसे हुआ था शक

प्राथमिकी में धर्मेंद्र ने कहा है कि पैसे देने के बाद भी बहुत समय बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई और राजीव द्वारा बार-बार टालमटोल का व्यवहार देखकर उन्हें संदेह हुआ।

इसके बाद उन्होंने राजीव से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने 28 लाख रुपये उन्हें लौटा दिए। इसके बाद उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। अब जब पैसे मांगने पर धमकी दी जा रही है और पैसे वापस नहीं करने की बात कही जा रही है। उसने धमकी दी है कि अब पैसे मांगने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

TAGGED:
Share this Article
Follow:
Hello, दोस्तों, मेरा पूरा नाम Shivani Gupta है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहती हूँ। मैं कंटेंट राइटिंग 2021 से कर रही हूँ। मुझे समाचार पढ़ने और उनके बारे में जानने का शौक है। Bokaroexpress.com की टीम की मदद से हर रोज आप तक ताज़ा न्यूज़ पहुचावूँगी। धन्यवाद।
Leave a comment